भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने ट्वीट कर फैलाई सनसनी- लिखा जब किसी का...
मेरठ। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत मेरठ- हापुड लोकसभा सीट के दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही शनिवार को लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को राम-राम कहकर माया नगरी मुंबई के लिए निकले भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल की ओर से एक्स पर किए गए ट्वीट से अब सनसनी फैल गई है। अपने ट्वीट में रामायण के राम ने लिखा है कि जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तो स्वयं पर क्रोध आता है।
रविवार को मेरठ- हापुड लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल ने एक्स पर किए गए ट्वीट से सनसनी फैला दी है। आज सवेरे भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तो उससे अधिक स्वयं पर क्रोध आता है कि हमने कैसे आंखें बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया है। जय श्री राम।
भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने एक्स पर किए गए इस पोस्ट के अपनी हाथ जोड़े हुए मुस्कुराती चिरपरिचित मुद्रा की एक फोटो भी अटैच की है। जब से अरुण गोविल की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आई है, उस समय से पार्टी, संगठन, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से लेकर पब्लिक के बीच भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है और लोग अपने मुताबिक भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल की इस पोस्ट के अलग-अलग अर्थ निकाल रहे हैं।
हालांकि भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल में एक्स पर की गई अपनी इस पोस्ट में खुलकर किसी का नाम नहीं लिखा है। लेकिन इस पोस्ट से उनके साथ भीतरघात होने की बात उजागर हो रही है माना जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट से चुनाव हराने के लिए पार्टी के ही नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भीतर घात की है जिसका शिकार हुए अरुण गोविल को इसकी इलेक्शन के दौरान ही जानकारी हो गई थी।