प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा ने बुलायी बैठक

प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा ने बुलायी बैठक
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद सोमवार काे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर अहम बैठक बुलायी है।

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पहले चरण के चुनाव वाली विधानसभा सीटों के लिये प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम दौर की चर्चा के साथ ही चुनाव अभियान संबंधी अन्य अहम विषयों पर विचार विमर्श होगा। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा डा दिनेश शर्मा के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान एवं उप प्रभारी अनुराग ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। बैठक में संभावित उम्मीदवारों के जिन नामों को तय किया जायेगा, उन्हें अंतिम मंजूरी के लिये भाजपा की केन्द्रीय इकाई के समक्ष भेज दिया जायेगा।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top