BJP और BSP विधायक पाला बदलकर हुए साइकिल पर सवार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए नेताओं में आयाराम-गयाराम की स्थिति बनी हुई है। कुनबा बढ़ाओ अभियान में लगी समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में सत्ताधारी पार्टी भाजपा समेत दो विधायक तथा एक पूर्व सांसद सहित एक दर्जन नामचीन हस्तियों को सपा अध्यक्ष ने अपनी पार्टी में शामिल करते हुए कुनबे में बढ़ोतरी की है।
रविवार को समाजवादी पार्टी के राजधानी स्थित मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में गोरखपुर के प्रभावशाली ब्राह्मण नेता हरिशंकर तिवारी के पुत्र बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी, पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी, पूर्व विधान सभा सभापति गणेश शंकर पांडे, ब्लाक प्रमुख संतोष पांडे सहित कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के विधायक जय चौबे भी विधानसभा चुनाव से पहले पाला बदल करते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस अवसर पर पूरी तरह से खुश दिखाई दे रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि आज के दिन हमारी पार्टी में विभिन्न समाजों के महत्वपूर्ण नेताओं की एंट्री हुई है। उन्होंने कहा है कि खुशी की बात यह है कि पंडित हरिशंकर तिवारी का परिवार समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ा है। पंडित हरिशंकर तिवारी हमारे नेता जी मुलायम सिंह यादव के साथ काफी लंबे समय से जुड़े रहे हैं। नये लोगों के आने से अब तो समाजवादी का पार्टी का परिवार इतना बड़ा होता जा रहा है कि लोगों की आंखें फटने लगी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि आज बड़ी संख्या में शामिल हुए सभी लोगों का मैं समाजवादी पार्टी में शामिल करता हूं। उत्तर प्रदेश का एक बड़ा परिवार आज समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ गया है। अब समाजवादी पार्टी का कोई भी मुकाबला नहीं कर पाएगा।