भाजपा ने फिर डिक्लेअर किए MLC उम्मीदवारों के नाम-इन्हें दिये टिकट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के लिए हो रहे चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक बार फिर से अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। चार लोगों को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाकर उन्हें टिकट देते हुए नामांकन के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में दोबारा से सत्ता में वापसी कर रही भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधान परिषद चुनाव के लिए अपने चार और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। सोमवार को डिक्लेअर किए गए विधान परिषद उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुल्तानपुर से पूर्व एमएलसी शैलेंद्र सिंह, कानपुर से अविनाश सिंह चौहान, बस्ती क्षेत्र से सुभाष यदुवंशी तथा काशी क्षेत्र के सुदामा पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। उम्मीदवार बनाए गए प्रत्याशियों में शामिल पूर्व एमएलसी शैलेंद्र सिंह हाल ही में समाजवादी पार्टी की साइकिल से उतरकर भारतीय जनता पार्टी शामिल होते हुए उन्होंने पिछले दिनों ही भगवा चोला धारण किया था।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से कुछ दिनों पहले ही विधान परिषद की अधिकांश सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था। भारतीय जनता पार्टी के राज्य में दोबारा से सत्तारूढ़ होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि उसके अधिक से अधिक उम्मीदवार जीत हासिल कर विधान परिषद पहुंचने में सफल हो जाएंगे।