बर्थडे स्पेशल- जनता के चहेते नेता है MLA राकेश वर्मा

बर्थडे स्पेशल- जनता के चहेते नेता है MLA राकेश वर्मा

प्रतापगढ। जनपद प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज विधानभा सीट से विधायक डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा 2017 के चुनावी रण में संजय त्रिपाठी को मात देकर दूसरी बार विधायक बने थे। जनता ने उनके विकास कार्यो व कुशल व्यवहार के बल पर दूसरी बार उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना। उन्होंने अपनी विधानसभा में विकास कार्य कराने में कोई कसर बाकी नही छोड़ी है। विधायक राकेश कुमार वर्मा एक जमीनी नेता है, जो जनता के बीच रहकर काम करना पंसद करते है। उन्होंने अपने पिछले जन्मदिवस पर एक मिसाल पेश करते हुए अपने निजी चिकित्सालय में अपने पूरे स्टाफ के साथ लगभग 1 हजार मरीजों का निशुल्क इलाज कर दवाईयां भी निःशुल्क वितरित की थी। उन्होंने जनता कीे जाम की प्राॅब्लम को देखते हुए 5 पुलों का निर्माण भी कराया है। विधायक डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा किसानों, गरीबों व जरूरतमंद लोगों की बीच रहकर मदद करने में पीछे नही हटते है। कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष फंड में देने के लिये 5 लाख रूपये का चेक प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा था। वह जनता की मदद, विकास कार्यो व कुशल व्यवहार से चहुंओर वाहवाही बटोरते रहते है। जनता के मसीहा माने जाने वाले विधायक डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा के बर्थ-डे पर पेश है खोजी न्यूज की स्पेशल स्टोरी...


राकेश कुमार वर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के गांव सरायदेवराय में एक हिन्दू परिवार में 29 नवम्बर 1974 को हुआ। उनके पिता का नाम जगन्नाथ वर्मा है। राकेश कुमार वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा प्रतापगढ़ से ही हुई। उन्होंने अपनी इण्टमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बी.ए.एम.एस की डिग्री हासिल की। राकेश कुमार वर्मा ने पोस्ट ग्रेजूएशन भी की हुई है। डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा का विवाह अनीशा वर्मा के साथ 22 जून 1998 को हुआ था। डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा धार्मिक अंधविश्वास निर्मूलन कार्यक्रम, कृषि आधारित कार्याशाला, राष्ट्रीय नैतिक मूल्यों पर कार्याशाला एवं योग पर कार्याशाला में अपनी रूचि रखते है। डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा बाबूराम दास पटेल ग्रामीण विकास संस्था गम्भीरा कतरागुलाब सिंह प्रतापगढ में सन् 2000 से सन् 2017 तक उपाध्यक्ष रहे। पिछड़े वर्ग के छात्रों को उम्र में आरक्षण के लिये सन् 1992 में तत्कालीन परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार के आवास का घेराव व जन्तर-मन्तर पार्क में आमरण अनशन तथा जन्तर मन्तर पार्क से पुलिस लाइन में गिरफ्तारी तत्पश्चात रिहाई हुई थी।


डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा सन् 2014 में विश्वनाथनगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में जीत हासिल कर पहली बार विधायक बने थे। विधायक बनने के बाद डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा ने जनता की बीच रहकर विकास कार्य कराने में कोई कसर बाकी नही छोड़ी। विधायक डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा के कुशल व्यवहार और विकास कार्यो से जनता बहुत प्रसन्न थी। विधायक डाॅ॰ राकेश वर्मा विश्वनाथगंज विधानसभ सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल पार्टी एवं भाजपा से गठबंधन से चुनावी रण में उतरे। उनके सामने कांग्रेस पार्टी से संजय त्रिपाठी मैदान में थे। विधानसभा विश्वनाथगंज सीट पर 380507 मतदाता है, चुनाव में 196623 मतदान हुआ। विधानसभा के चुनावी परिणाम में विधायक डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा ने 81899 वोट पाकर संजय त्रिपाठी को 23358 वोटों से मात दी थी। कांग्रेस के प्रत्याशी संजय त्रिपाठी को 58541 वोट मिले थे। यह विधायक डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा के विकास कार्यो व कुशल व्यवहार का ही नतीजा है कि जनता ने उनको लगातार दूसरी बार अपना जनप्रतिनिधि चुना।


विधायक डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा ने अपने पिछले जन्मदिवस के अवसर पर एक मिसाल पेश करने का काम किया था। नेता अपने जन्मदिन के मौके पर लाखों रूपयें पार्टी में खर्च कर देते है, पर विधायक डाॅ राकेश कुमार अग्रवाल ने अपने जन्मदिवस के मौके पर अपने निजी चिकित्सालय सरदार पटेल हाॅस्पिटल सोरांव में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक डा० अशोक पटेल, डा0 रंजना सिंह, डा० अमित तरूण दुबे, डा० अखिलेश, डा० के.के सिंह, डा एम.एस बघेल, डॉ दिलीप पटेल आदि व अपने पूरे स्टाफ के साथ मिलकर 1 हजार लोगों का निःशुल्क इलाज किया था। इन 1 हजार लोगों में 200 लोगों को इलाज उन्होंने अपने हाथों से किया था, जिसमें 200 मरीजों का अल्ट्रासाउंड, 150 मरीजों का एक्स-रे, 50 मरीजों का ई.सी.जी व 540 मरीजों के खून की जांच कराकर इलाज कराया था। इलाज के साथ-साथ मरीजों को दवाई भी मुफ्त में दी गयी थी। विधायक डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा जनपद प्रतापगढ में बडे़ नेता के साथ-साथ प्रत्येक बिरादरी के चहेते नेता माने जाते है।


विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय कटरा में गुलाब सिंह के वार्षिकोत्सव पर स्कूल चलो अभियान में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा थे। इसी दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा था कि विद्या का मंदिर दुनिया के अन्य मंदिर, मस्जिद व गुरूद्वारे से बढ़कर है। विद्या के मंदिर में देश की व्यवस्था चलाने के कर्णधारों का निर्माण होता है, यहां पर गरीब-अमीर, जात-पांत व धर्म का बंटवारा न कर सभी को एक समान शिक्षा दी जाती है। इसको सुधारने की जिम्मेदारी हम सब लोगों की है। इसी कार्य में ज्यादा से ज्यादा आप सभी का सहयोग करने के लिये मै हमेशा तैयार रहूंगा। विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास हो इसके लिये में सदैव तत्पर रहूंगा।


सराय आनादेव में आगजनी से प्रभावित किसानों को चेक प्रदान करते हुए विधायक डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा ने कहा था कि दैवीय आपदा से प्रभावित व्यक्तियों की सहायता करना मेरी प्राथमिकता में है। इससे प्रभावित लोगों को मेरे द्वारा कोशिश कर सरकार से मुआवजा दिलाना मेरा कर्तव्य है। उत्तर प्रदेश में अपना दल-भाजपा गठबंधन की सरकार किसानों, मजदूरों व गरीबों के हित में कार्य कर रही है। डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा ने कहा था कि विधानसभा क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिये मैं दृढ़ संकल्प हूं। पहले मैं विपक्ष में था, फिर भी मेरे द्वारा अधिक से अधिक कार्य विधानसभा विश्वनाथगंज में कराया था। अबकी बार मेरी सरकार है। विधायक डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा ने अपने कार्यो को गिनाया था।


विधायक डाॅ॰ राकेश कुमार वर्मा ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 8 मरीजो को उनके इलाज के लिये सरकार से करीब 13 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलाई थी। उनके परिजनों ने विधायक डाॅ राकेश कुमार वर्मा का धन्यवाद प्रकट किया था। परिजनों के साथ-साथ वहां की जनता के बीच विधायक वाहवाही बटोर रहे थे। जिसमें उन्होंने रामलखन पुत्र रामनरेश को 1.85.000, ऊषा देवी पत्नी अमर बहादुर पटेल को 1.25.000, महेन्द्र प्रसाद पुत्र पंचमराम को 1.40.000, मालती देवी पत्नी रामफेर को 1.45.000, अब्दुल नदीम पंत्र हकीमुद्दीन को 1.80.000, सुभाष वर्मा पुत्र रामराज सिंह को 1.00000, मयाराम पुत्र सीताराम को 95.000 और शान्तिदेवी पत्नी छेदीलाल की पत्नी को 1.75000 रूपये की सरकार से सहायता दिलाने का काम किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top