BIRTHDAY- शिकोहाबाद सीट पर बीजेपी को मिली पहली जीत,मुकेश वर्मा बने MLA

BIRTHDAY- शिकोहाबाद सीट पर बीजेपी को मिली पहली जीत,मुकेश वर्मा बने MLA

लखनऊ। सियासत को समाजसेवा मानकर चिकित्सक पेशे के साथ-साथ उन्होंने राजनीति को चुना, पहला चुनाव हार कर भी हिम्मत नहीं हारी और 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पहली बार शिकोहाबाद विधानसभा सीट पर कमल खिलाने का काम करने वाले फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद से भाजपा विधायक डॉ मुकेश चंद्र वर्मा के जन्मदिन पर विशेष-


4 सितंबर 1968 को फिरोजाबाद जनपद में हीरालाल के घर में जन्मे मुकेश चंद वर्मा ने स्कूली शिक्षा के बाद चिकित्सक पेशे को चुना । उन्होंने पहले एमबीबीएस की डिग्री ली तथा बाद में उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज आगरा से एमएस सर्जन की परीक्षा पास की । बचपन से ही राजनीति कर जनसेवा करने का इरादा रखने वाले डॉ मुकेश चंद वर्मा चिकित्सा के साथ साथ राजनीति में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया। डॉ मुकेश चंद्र वर्मा की शादी 11 नवंबर 1997 को डॉक्टर कमलेश वर्मा के साथ हुई। वर्तमान में विधायक मुकेश चंद्र वर्मा के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है।


विधायक मुकेश चंद वर्मा डॉक्टर बनने के बाद जगह- जगह चिकित्सा कैंप लगाकर जनता की सेवा करते रहे। उनका पहले से ही उद्देश्य था कि जनता के बीच में रहकर काम करूं और उन्हें डॉक्टर के रूप में यह मौका भी मिला। 2009 से वर्तमान तक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य के रूप में काम करने वाले विधायक डॉ मुकेश चंद्र ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जिनके खिलाफ कोई भी अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। स्वच्छ छवि के माने जाने वाले मुकेश चंद्र वर्मा 2012 में सपा के प्रत्याशी ओम प्रकाश वर्मा के खिलाफ बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन तब उन्हें चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। हार कर भी मुकेश चंद वर्मा ने हिम्मत नहीं आ रही और वह शिकोहाबाद की जनता के बीच लगातार काम करते रहे। 2017 का चुनाव आया तो सपा ने अपने मौजूदा विधायक ओम प्रकाश वर्मा के बदले संजय कुमार को टिकट दिया। इस बार भाजपा ने मुकेश चंद्र वर्मा को चुनावी मैदान में उतार दिया था।


2012 का चुनाव हारने के बाद भी डॉ मुकेश चंद्र वर्मा का लगातार जनता के बीच बने रहना इस बार काम आया और 2017 विधानसभा चुनाव का परिणाम जब घोषित हुआ तो भाजपा प्रत्याशी के रूप में मुकेश चंद्र वर्मा 87851 वोट पाकर सपा के संजय कुमार को लगभग 10,000 मतों से हरा चुके थे। शिकोहाबाद विधानसभा सीट से विधायक बने डॉ मुकेश चंद्र वर्मा को इस चुनाव में 40% से अधिक वोट मिले थे। चुनाव जीतने के बाद मुकेश चंद वर्मा लगातार जनता के बीच बने हुए हैं। बिजली, सड़क स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकास कराने में जुटे विधायक मुकेश चंद्र मिश्रा वर्मा ने रामदास पुरा गांव में एक राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण शुरू करा दिया। लगभग बनकर तैयार हो चुके इस राजकीय इंटर कॉलेज में अगले शैक्षिक सत्र में शिक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी । विधायक मुकेश चंद्र वर्मा बताते हैं यह इलाका बिल्कुल जंगल है ,यहां लगभग 30,000 लोगों की आबादी रहती है लेकिन इस इलाके में कोई राजकीय इंटर कॉलेज नहीं था, जिससे बच्चों को शिक्षा हासिल करने में दिक्कतें आती थी। अब यह बन कर तैयार हो गया है, इसके शुरू होने के बाद क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा।




Next Story
epmty
epmty
Top