खतौली सीट पर बड़ा उलटफेर-अब BSP ने इस नेता को दिया टिकट

खतौली सीट पर बड़ा उलटफेर-अब BSP ने इस नेता को दिया टिकट

मुजफ्फरनगर। आमतौर पर कहा जाता है कि राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता है और राजनीति में एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाने वाले लोग वक्त का तकाजा आते ही एक दूसरे की गोदी में जाकर बैठ जाते हैं। जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधान सभा सीट एक बार फिर से हॉट सीट बन गई है, जिसके चलते इस सीट पर आज हुए बड़े उलटफेर के बाद बड़ा घमासान होने की उम्मीदें लगाई जा रही है।

दरअसल जनपद की राजनीति में एक बार फिर से हरियाणा के भड़ाना बंधुओं में से एक भाई की एंट्री हो गई है। हरियाणा में पूर्व मंत्री और खतौली विधानसभा सीट से एक बार विधायक रह चुके भड़ाना बंधु करतार सिंह भड़ाना बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व ने भी करतार सिंह भड़ाना के पार्टी में शामिल होने को हाथों हाथ लेते हुए उन्हें तोहफे के तौर पर खतौली विधानसभा सीट से अपनी पार्टी का टिकट थमा दिया है। जिसके चलते तकरीबन 3 दिन पहले ही उम्मीदवार घोषित होने वाले माजिद सिद्दीकी को ठीक से पार्टी सिंबल का दर्शन भी नहीं हो पाया है, उससे पहले ही माजिद सिद्दीकी को किनारे करते हुए आज ही बहुजन समाज पार्टी में एंट्री करने वाले करतार सिंह भड़ाना को टिकट थमा दिया गया है। खतौली विधान सभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने करतार सिंह भड़ाना को अपना प्रत्याशी बनाकर सभी राजनैतिक दलों को चौंका दिया है। पूर्व विधायक करतार सिंह भड़ाना के अब बसपा प्रत्याशी के तौर पर खतौली विधानसभा सीट पर उतरने से जनपद की कभी वीआईपी सीट रही खतौली विधान सभा सीट एक बार फिर से हॉट सीट बन गई है और अब इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार बन गए हैं। कद्दावर नेता कहलाए जाने वाले भड़ाना बंधुओं में से करतार सिंह भड़ाना के अब बसपा प्रत्याशी बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं के भीतर भी जोश का संचार हो गया है। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की ओर से खतौली विधानसभा सीट पर राजपाल सिंह सैनी को उतारा गया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से पुराने एमएलए विक्रम सिंह सैनी पर ही विश्वास जताते हुए उन्हे एक बार फिर से टिकट दिया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top