केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान-भाजपा शिवसेना बना सकते हैं सरकार
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए एक बड़े बयान के बाद इस बात के कयास लगने लगे हैं कि राजधानी दिल्ली में सीएम उद्धव ठाकरे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के बाद महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना आपस में मिलकर सरकार बना सकते हैं। केंद्रीय मंत्री के इस बड़े बयान से राजनीतिक क्षेत्रों में भारी खुसर-पुसर होनी शुरू हो गई है।
दरअसल बीते दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राजधानी दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी। हालांकि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई? इसकी तो किसी के भी द्वारा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मुलाकात के बाद तरह-तरह के प्रयास जरूर लगाए जा रहे हैं। अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बयान ने इन कयासों को और अधिक हवा देने का काम कर दिया है। उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में उसकी पूर्व सहयोगी भाजपा और शिवसेना समेत अन्य दलों के महायुति अर्थात महागठबंधन की सरकार बनाई जा सकती है। केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि इस महागठबंधन के तहत मुख्यमंत्री पद को आधे आधे कार्यकाल के लिए शिवसेना के साथ बांटा जा सकता है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि इस मुद्दे को लेकर मैंने भाजपा नेताओं के अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ चर्चा की है और जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का यह बयान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी के साथ मुलाकात करने के कुछ दिन बाद आया है।