PM के संसदीय क्षेत्र में BJP को बड़ा झटका- MLC चुनाव में तीसरे नंबर पर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए हुए चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकतर सीटों पर जीत हासिल की गई है, परंतु भारतीय जनता पार्टी के गढ़ और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भगवा पार्टी की हालत पतली हो गई है। विधान परिषद की इस सीट पर भाजपा को तीसरे नंबर पर खिसकने को मजबूर होना पड़ा है।
सोमवार को विधान परिषद के चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से सूबे में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एमएलसी की ज्यादातर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के ही उम्मीदवार विजयी हुए हैं, लेकिन विधान परिषद चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत का स्वाद वाराणसी में खट्टा होने के आसार बन गए हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में माफिया बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पर लंबी बढ़त हासिल कर चुकी है। जिसके चलते निर्दलीय उम्मीदवार की जी तब निश्चित मानी जा रही है।
वाराणसी एमएलसी सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ रहे उमेश यादव को केेवल 345 वोट हासिल हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर सुदामा पटेल की हालत इतनी पतली रही है कि वह केवल 170 वोट ही प्राप्त कर सके हैं।
उधर निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह 4234 वोट प्राप्त करने में कामयाब रही है। कुल 4876 मतों में से 127 वोट निरस्त कर दिए गए हैं जिसके चलते माफिया सरगना बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह को एमएलसी निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को मिली इस करारी हार से तगड़ा झटका लगा है।