चुनाव से पहले बसपा में बड़ा फेरबदल- मुनकाद को मिली यहां की कमान
लखनऊ। स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर शिद्दत के साथ जुटी बहुजन समाज पार्टी की ओर से बड़े स्तर पर संगठन में बदलाव किया गया है। कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के पर कतरते हुए उनका कद घटा दिया गया है। कुछ नेता बड़े ओहदे पाकर अपना कद बढ़ाने में कामयाब हो गए हैं। अलीगढ़ आगरा और बरेली जोन के प्रभारी को यहां से हटाते हुए अब उन्हे केवल बरेली की कमान थमाई गई है। अलीगढ़ और आगरा का उत्तरदायित्व पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली को सौंपा गया है।
उत्तर प्रदेश में अगले दिनों होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य सभी दल तेजी के साथ जुटे हुए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने निकाय चुनाव से पहले अपने कील कांटे दुरुस्त करने शुरू कर दिए गए हैं। हाईकमान की ओर से किए गए बड़े फेरबदल के अंतर्गत सूरज सिंह से अलीगढ़-आगरा और बरेली जोन का प्रभार वापस लेकर अब उन्हें केवल बरेली का प्रभार सौंपा गया है।
पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली को अलीगढ़ एवं आगरा जोन का नया प्रभारी बनाया गया है। रणबीर कश्यप को एटा तथा अलीगढ़ से हटा दिया गया है और अब उन्हें हाथरस जिले का दायित्व सौंपा गया है। हालांकि उनका पद मंडल प्रभारी का ही रहेगा लेकिन जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष की थामेंगे। गजराज सिंह विमल एवं महेश चौधरी की सांगठनिक पदों से छुट्टी कर दी गई है। जिला सचिव का दायित्व देख रहे मुकेश चंद्र को अब अलीगढ़ मंडल का प्रभारी बनाया गया है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से किए गए इस बदलाव के बाद अब पार्टी के भीतर घमासान मचा हुआ है।