विपक्ष एकता की बैठक से पहले बड़ा ऑफर- बुआ बबुआ मिलाएंगे हाथ!
लखनऊ। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों की एकता को लेकर पटना में आयोजित होने वाली बैठक से पहले एक बड़ा ऑफर फेंका गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की ओर से गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा गया है कि अभी तक समाजवादी पार्टी ने जितने भी दलों के साथ गठबंधन किया है, उन सभी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया गया है। उन्होंने वर्ष 2019 में हुए चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा है कि बीजेपी को हराने में केवल सपा और बसपा ने ही अपना जोर दिखाया है।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक न्यूज चैनल से की गई बातचीत के दौरान बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के साथ गठबंधन किए जाने के सवाल का जवाब देते हुए बेबाकी से कहा है कि अभी तक समाजवादी पार्टी की ओर से जिस किसी दल के साथ भी गठबंधन किया गया है उसे हमने बड़ी ईमानदारी के साथ निभाया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए सभी दल बड़े दिल से समाजवादी पार्टी के साथ आएंगे।
उन्होंने इशारों में कहा है कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी को केवल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की चुनौती दे पाई थी। उन्होंने कहा है कि मेरा मानना है कि उत्तर प्रदेश से जिस दिन बीजेपी हार जाएगी, उसी दिन भाजपा भारतीय राजनीति से बाहर हो जाएगी। समाजवादी पार्टी के मुखिया ने उम्मीद जताई है कि आगामी 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी एकता की मीटिंग में बहुत कुछ तय होगा और नए सुझाव भी निकलकर सभी के सामने आएंगे।