जीत का बड़ा असर-15 पूर्व मंत्रियों एवं MLA ने थामा इस पार्टी का दामन
नई दिल्ली। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उतरकर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी का पंजाब की जीत से कारवां बढ़ने लगा है। हरियाणा के 15 पूर्व मंत्रियों एवं विधायकों ने राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन थामकर झाड़ू के जरिए साफ सफाई का काम संभाल लिया है।
सोमवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में हरियाणा के 15 पूर्व मंत्रियों एवं विधायकों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्रियों व विधायकों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि हमारी पार्टी इस वर्ष के अंत में होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर इलेक्शन लड़ेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि हम हरियाणा के भीतर भी अपने दल की सरकार बनाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व विजय हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी पूरी ताकत के साथ उतरने के लिए तैयार हो रही है। हालांकि हरियाणा में विधानसभा के चुनाव अभी वर्ष 2024 में होने हैं लेकिन पार्टी ने पहले से ही राज्य भर में अपनी किलेबंदी करनी शुरू कर दी है।