बड़ी चुनाव की डुगडुगी- फर्स्ट टाइम तकरीबन 2 करोड़ वोटर्स डालेंगे वोट

नई दिल्ली। इलेक्शन कमिशन की ओर से देश में लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया गया है। राजधानी के विज्ञान भवन में जारी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया है कि चुनाव के इस महापर्व में इस बार 96.8 करोड़ वोटर्स अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करने जा रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में एक करोड़ 8 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार किसी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
शनिवार को राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इलेक्शन कमीशन ने देश में लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करते हुए कहा है कि इस मर्तबा 96 करोड़ 8 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यानी तकरीबन 97 करोड लोग लोकसभा चुनाव के माध्यम से अपने सांसद का चुनाव करेंगे।
चुनाव आयोग ने बताया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में तकरीबन 1 करोड़ 8 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार किसी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा 20 साल से लेकर 29 साल की उम्र के बीच के 19 करोड़ 47 लाख वोटर अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। देश में कुल मतदाताओं की संख्या में 49 करोड़ 7 लाख एवं 47 करोड़ एक महिलाएं तथा 48000 ट्रांसजेंडर शामिल है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक देश में मतदाता लिंगानुपात 948 है। 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।