बड़ा दावा- कांग्रेस ने नहीं BJP नेताओं ने कराया था पहलवानों का प्रदर्शन

बड़ा दावा- कांग्रेस ने नहीं BJP नेताओं ने कराया था पहलवानों का प्रदर्शन

नई दिल्ली। रेसलर से राजनेता बने बजरंग पूनिया ने पहलवानों द्वारा जंतर मंतर पर किए गए प्रदर्शनों को लेकर एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पहलवानों को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत दिलाई थी। भारतीय जनता पार्टी के नेता ही अपनी पार्टी के खिलाफ साजिश रच रहे थे।

भारत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पहलवानों द्वारा राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले दिनों हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ही पहलवानों को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति इसलिए दिलाई थी। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के नेता ही अपनी पार्टी के खिलाफ साजिश रच रहे थे।

हाल ही में राजनीति के मैदान पर उतरने के लिए कांग्रेस का हाथ थामकर राजनेता बने रेसलर बजरंग पूनिया ने एक अखबार से की गई बातचीत में पहलवानों द्वारा जंतर मंतर पर किए गए विरोध प्रदर्शनों को कांग्रेस की साजिश होने से इनकार करते हुए बजरंग पूनिया ने दावा किया है कि मेरे दावों को साबित करने के लिए आधिकारिक रिकॉर्ड भी मौजूद है।

बजरंग पूनिया ने कांग्रेस पर लग रहे पहलवानों के प्रदर्शन के पीछे उसका हाथ होने के आरोपी को लेकर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता की पहलवानों के धरना प्रदर्शन के पीछे मौजूद रहकर अपनी राजनीति कर रहे थे, क्योंकि वह अपनी ही पार्टी के खिलाफ साजिश कर रहे थे और दो नेताओं ने जंतर मंतर पर पहलवानों को विरोध प्रदर्शन करने के लिए परमिशन दिलाई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top