उपचुनाव से पहले बड़ा बदलाव- बीएसपी ने मुनकाद अली को हटाया

मेरठ। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की ओर से किए गए एक बड़े बदलाव के तहत राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली को मेरठ की जिम्मेदारी से हटा दिया है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा उलट फेर करते हुए राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली से मेरठ मंडल की जिम्मेदारी वापस ले ली है। उनकी जगह यह जिम्मेदारी दूसरे नेताओं को देते हुए प्रशांत गौतम, योगेंद्र एवं मोहित आनंद को अब मेरठ मंडल का जिम्मेदार बनाया गया है।
मेरठ मंडल की जिम्मेदारी से हटाए गए मुनकाद अली को अब बरेली मंडल का प्रभारी बनाया गया है।
यूपी चुनाव को लेकर अपने कील कांटे दुरुस्त करने में जुटी बहुजन समाज पार्टी लगातार उठा पटक का दौर चला रही है। पिछले दिनों भी पार्टी की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ा उलट फेर किया गया था। लेकिन नियुक्तियों को लेकर बहुजन समाज पार्टी अपने ही फैसलों पर नहीं टिक पा रही है।