चुनाव से पहले इस दल को बड़ा झटका- हार्दिक पटेल ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक तकरीबन 6 माह पहले कांग्रेस को राज्य में बड़ा झटका लगा है। पार्टी नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस को हार्दिक पटेल का यह इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है।
बुधवार को दिन निकलते ही गुजरात में विधानसभा इलेक्शन के माध्यम से लंबे अरसे बाद सरकार की इच्छा बना रही कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। पिछले कुछ महीनों से नाराज चल रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि 15 दिन पहले ही हार्दिक पटेल की राहुल गांधी से बात भी हुई थी। लेकिन जिस तरह से हार्दिक पटेल ने आज अपना इस्तीफा दिया है उससे जाहिर हो रहा कि राहुल गांधी से हुई हार्दिक पटेल की बातचीत उन्हे पार्टी में रोके रखने का इंतजाम नही कर पाई है। अब वह किस पार्टी में जाएंगे इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे उनके हालिया बयानों के मुताबिक कांग्रेस छोड़ने वाले हार्दिक पटेल के अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले 12 मार्च 2019 को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए हार्दिक पटेल पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद केवल 19 महीने के सफर में हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया। लेकिन हार्दिक पटेल कांग्रेस आलाकमान के सामने लगातार अपनी मांगे उठाते रहे। हार्दिक पटेल ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं के ऊपर अपना कैरियर खराब करने का आरोप भी लगाया।