मतदान से पहले बीजेपी को जोर का झटका- यूनियन ने किया बहिष्कार
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के माध्यम से गुजरात की सत्ता पर एक बार फिर से काबिज होने की जद्दोजहद में लगी भारतीय जनता पार्टी को उस समय जोर का झटका धीरे से सहन करने को मजबूर होना पड़ा है जब डायमंड यूनियन ने इस बार भाजपा के बॉयकाट का एलान कर दिया।
शुक्रवार को गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी को उस समय करारा झटका लगा है, जब डायमंड यूनियन ने भारतीय जनता पार्टी के बॉयकाट का ऐलान कर दिया।
दरअसल द डायमंड वर्कर्स यूनियन गुजरात राज्य के भीतर हीरा श्रमिकों का सबसे बड़ा संगठन है जो किसी भी पार्टी की सरकार को बनाने बिगाड़ने का दमखम रखता है। शुक्रवार को हीरा कारीगरों की इस यूनियन ने आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करने को कहा है। हीरा कारीगरों ने बीजेपी के बहिष्कार का ऐलान करते हुए कहा है कि वह लंबे समय से चले आ रहे अपने मुद्दों को विवेकपूर्ण ढंग से हल करने के इच्छुक राजनैतिक दलों को वोट देने का इरादा बना चुके हैं। डायमंड सिटी सूरत के अलावा सौराष्ट्र में भी बड़ी संख्या में हीरा श्रमिक काम करते हैं। यूनियन की इस घोषणा से अब पाटीदार बहुल इलाकों में भगवा पार्टी को एक गंभीर झटका लग सकता है।