केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान- 22 जनवरी को रहेगी छुट्टी- इन राज्यों में भी..

केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान- 22 जनवरी को रहेगी छुट्टी- इन राज्यों में भी..

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में बने राममय माहौल के बीच केंद्र सरकार की ओर से आगामी 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश देने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के अलावा देश के पांच अन्य राज्यों ने भी 22 जनवरी को छुट्टी करने की पहले ही घोषणा कर रखी है।

बृहस्पतिवार को केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि आगामी 22 जनवरी को सभी केंद्रीय सरकारी दफ्तर आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।

केंद्र सरकार के मुताबिक आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े समारोह में भाग लेने के लिए कर्मचारियों की भारी मांगों के बाद केंद्र सरकार ने देश में केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों में आधे दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की है।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार देश भर के सभी केंद्रीय सरकारी दफ्तर, केंद्रीय संस्थान एवं केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top