RLD का बड़ा एक्शन- जिला व नगर कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग

मेरठ। लोकसभा एवं राज्यसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 के पास होने के बाद राष्ट्रीय लोकदल की ओर से लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत पार्टी की युवा जिला एवं नगर कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। जिसके चलते सभी पदाधिकारी अब पैदल कर दिए गए हैं।
राष्ट्रीय लोकदल के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में अनुशासनहीनता और निष्क्रियता दिखाने की वजह से राष्ट्रीय लोकदल के युवा जिला अध्यक्ष प्रशांत चौधरी एवं युवा नगर अध्यक्ष हेमंत कुमार की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है।
राष्ट्रीय लोकदल युवा के क्षेत्रीय अध्यक्ष आसिफ चौधरी द्वारा पार्टी हाई कमान के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है।
शनिवार को प्रेस को जारी किए गए बयान में उन्होंने बताया है कि राष्ट्रीय लोकदल युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी का शुक्रवार को मेरठ आगमन के दौरान युवा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में भारी अनुशासनहीनता हुई थी तथा युवा संगठन को निष्क्रिय भी पाया गया था।
इसलिए जनपद मेरठ के युवा रालोद जिला अध्यक्ष तथा महानगर अध्यक्ष की कमेटी को अध्यक्ष सहित तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है।
उन्होंने कहा है कि नए जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष का जल्द ही चुनाव कराया जाएगा।