कांग्रेस का बड़ा एक्शन- विपक्ष से साथ सांठगांठ में सस्पेंड किये दो....

कांग्रेस का बड़ा एक्शन- विपक्ष से साथ सांठगांठ में सस्पेंड किये दो....

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपने दो विधायकों के खिलाफ एक्शन भरा कदम उठाते हुए सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ संबंध रखने के आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया है। 60 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के चार विधायक थे।

शनिवार को कांग्रेस भाई कमान की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत मेघालय में विधायक गेब्रियल वाहलांग एवं चार्ल्स मार्नगर को सत्तारूढ़ नेशनल पार्टी के साथ मिली भगत रखने के आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया है।

राज्य कांग्रेस महासचिव वानसुक सिम ने कहा है कि दोनों विधायक पार्टी गतिविधियों में संलिप्त रहने की वजह से सस्पेंड किए गए हैं।

सस्पेंड किए गए विधायकों को लेकर कांग्रेस के एक नेता ने कहा है कि पार्टी के तीन विधायकों के खिलाफ लगे आरोपों के बाद पार्टी की ओर से की गई इंटरनल जांच में पता चला है कि बर्खास्त किए गए विधायक पिछले कुछ महीनों से सत्तारूढ़ एनपीपी के साथ-साथ गांठ कर रहे थे। तीसरे विधायक के खिलाफ जांच की कार्यवाही अभी तक जारी है

Next Story
epmty
epmty
Top