बोली प्रियंका- सरकार की प्राथमिकता कोरोना की तरफ नहीं-किसी ओर दिशा में

बोली प्रियंका- सरकार की प्राथमिकता कोरोना की तरफ नहीं-किसी ओर दिशा में

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि जब समूचा देश कोरोना संक्रमण की महामारी से बुरी तरह प्रभावित होकर उससे निजात पाने को जूझ रहा है। ऐसे हालातों के बीच सरकार प्रधानमंत्री के आवास निर्माण के लिए 13000 करोड़ रुपए खर्च करने में लगी हुई है।

मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 13000 करोड़ रुपए की लागत से बनवाए जा रहे आवास पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि आज समूचा देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की महामारी से बुरी तरह से जूझ रहा है। अस्पतालों में संसाधनों की कमी पड़ रही है। बाजार में हर चीज के दाम ऊंचाई की तरफ जा रहे हैं। ऑक्सीजन तक की कमी लोगों को झेलनी पड़ रही है। कोरोना से बचाव की दवाओं का कृतिम अकाल उत्पन्न करते हुए रेमडेसीविर इंजेक्शन आदि की जमकर कालाबाजारी की जा रही है। ऐसे हालातों के बीच 13000 करोड़ रुपए की लागत से प्रधानमंत्री के लिए आवास का निर्माण कराया जाना सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैया को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत देशवासियों को कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए ऑक्सीजन, कोरोना वैक्सीन, अस्पतालों में बेड और दवाई की कमी को पूरा करने की है। बेहतर होगा कि सरकार प्रधानमंत्री आवास के निर्माण पर करोड़ों रूपये की धनराशि खर्च करने के बजाय कोरोना संक्रमितों का जीवन बचाने के लिए उक्त भारी भरकम धनराशि संसाधन जुटाने पर खर्च करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रूमण की महामारी के बीच पीएम आवास के निर्माण से पता चलता है कि सरकार की प्राथमिकताएं किसी और दिशा में हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top