बोली प्रियंका-प्रदेश में कोरोना से लोगों पर पड रही दोहरी मार

बोली प्रियंका-प्रदेश में कोरोना से लोगों पर पड रही दोहरी मार

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए पार्टी पदाधिकारियों को लोगों की समस्याओं का निवारण कराने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में बातचीत करते हुए कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह रूप ले चुकी है। हैरानी की बात यह है कि लोगों की समस्याओं के निराकरण का दम भरने वाली सरकार की तरफ से पूरा लापरवाही का आलम है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्राइवेट लैब्स पर कोरोना की जांच कराने की अनुमति नहीं है। जबकि सरकारी लैब में जांच कराने पर रिपोर्ट 7 दिन में आ रही है। ऐसे हालातों में संक्रमित व्यक्ति को आम लोगों के बीच रहना पड़ रहा है। दूसरी ओर कोरोना संक्रमित रोगी को भर्ती होने के लिए सीएमओ की पर्ची अनिवार्य की गई है जो कि आसानी से कोरोना पीड़ित को नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि जांच के लिए अस्पतालों में जांच केंद्रों पर लंबी वेटिंग है। उधर अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती होने हेतु लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। इस तरह से राज्य में लोगों पर कोरोना की दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ तो लोग कोरोना संक्रमण की वजह से परेशान है। दूसरी ओर सरकारी अव्यवस्थाओं के चलते उन्हें जगह-जगह कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सतर्कता बरतते हुए आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के प्रयास करें।







Next Story
epmty
epmty
Top