बोली प्रियंका-सावधानी और संवेदना के साथ मिलकर जीतेंगे कोरोना की जंग
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभी लोगों से 2 गज की दूरी और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए कहा है कि कोविड-19 सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का देशवासी पालन करें।
शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मौजूदा समय में देश के भीतर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ चल रही है। यह हम सब के लिए बहुत ही संकट का समय है। हम सबके प्रियजन, परिवारजन और आसपास के अन्य लोग कोरोना संक्रमण की महामारी की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने आम जनमानस से आह्वान किया है कि वह मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 2 गज की दूरी बनाए रखें और कोविड-19 सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने देशवासियों में उत्साह भरते हुए कहा है कि हम सावधानी और संवेदना के साथ सब आपस में मिलकर महामारी के रूप में आये कोरोना को हराते हुए इस जंग में जीत हासिल करेंगे। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। महाराष्ट्र पंजाब, राजधानी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देश के लगभग सभी राज्य कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हुए हैं। महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के भयावह हालात बने हुए हैं। जिसके चलते नाइट कफ्र्यू के साथ-साथ वीकेंड लॉकडाउन लागू किए जाने की घोषणा की गई है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए राज्य सरकारों ने भी अब सख्ताई बरतनी शुरू कर दी है।