भारतीय संपूर्ण क्रांति पार्टी यहाँ छाेटे दलों के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव
नई दिल्ली। भारतीय संपूर्ण क्रांति पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों के साथ मिलकर 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पार्टी अध्यक्ष जोगिंन्द्र सिंह भदौरिया ने बुधवार को यहां बताया कि सहयोगी दलों से विचार-विमर्श करने के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा की करीब 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों से इस्तीफा देकर भारतीय संपूर्ण क्रांति पार्टी में शामिल हुये कई स्थानीय नेता भी प्रत्याशी बनाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा की कुपवाड़ा जिला इकाई का अध्यक्ष पद छोड़कर पार्टी में आये अब्दुल हामिद टली को भारतीय संपूर्ण क्रांति पार्टी का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
भदौरिया ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा में सहयोगियों पार्टियों के साथ पूरे दमखम से अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं ।