भारतीय जनता पार्टी आज जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी आज जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नई दिल्ली। इलेक्शन लड़ने की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी करने जा रही है। कैंडिडेट की सूची को अंतिम रूप देने के लिए आज पहले एक और बैठक की जा रही है।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके बीएस येदुरप्पा ने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा 170 से 180 उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर दी जाएगी।

शाम तक जारी की जाने वाली पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए पहले एक बैठक की जाएगी। येदुरप्पा ने कहा है कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि आज शाम तक उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दिया जाएगा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को एक ही चरण में मतदान कराना चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित किया गया है। मतगणना 13 मई को की जाएगी।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक हुई। जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, बीएल संतोष एवं बीएसीयू रब्बा शामिल रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top