भारत संकल्प यात्रा- लगाए गांव में स्टॉल- दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विकासखंड क्षेत्र के गांव दूधाहेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रशासन की ओर से लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत विकास खण्ड खतौली के ग्राम दूधाहेडी में विभागीय स्टॉल लगाकर प्रदेश सरकार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजना के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग‚ जिला पूर्ति विभाग व आंगनवाडी विभाग और कृषि विभाग आदि के स्टॉल लगाये गये।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पूर्ति विभाग द्वारा उज्जवला योजना के तहत दो लाभार्थियों को घरेलू गैस के कनैक्शन का वितरण किया गया व कृषि विभाग द्वारा पी०एम० किसान योजना के बारे में बताया गया व प्रमाण पत्र वितरीत किये गये। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चो को प्रमाण पत्र वितरीत किये गये। साथ ही भारत को विकसित करने हेतु शपथ ग्रहण का आयोजन भी किया गया।
उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी‚ ब्लॉक प्रमुख खतौली गौतम सिंह‚ ग्राम प्रधान अशोक व नोडल अधिकारी के रूप में डॉ० चमन लाल सहायक आयुक्त ( खाद्य ) उपस्थित रहे।