भारत बंद- सड़क पर जलाए टायर- ट्रैक पर कब्जा कर रोकी ट्रेन
नई दिल्ली। विभिन्न संगठनों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के विरोध में आहट किए गए भारत बंद के दौरान आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर कब्जा करते हुए ट्रेन को रोका गया है। कई स्थानों पर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ देश के विभिन्न संगठनों की ओर से आहूत किए गए 14 घंटे के भारत बंद के आह्वान के तहत दलित और आदिवासी संगठनों के राष्ट्रीय परिसर के नेतृत्व में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
बंद के मामले में सबसे ज्यादा असरदार दिखाई दे रहे बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर कब्जा करते हुए प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेन को रोका गया है, इसके अलावा सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों द्वारा जगह-जगह टायर रखकर उनमें आग लगा दी गई है। कई जनपदों के प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरते हुए जोरदार नारे बाजी के साथ क्रीमी लेयर के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।