भाकियू का इन समस्याओं को लेकर हंगामा- कराया टोल फ्री

भाकियू का इन समस्याओं को लेकर हंगामा- कराया टोल फ्री

मुजफ्फरनगर। किसानों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान सेना ने हाईवे स्थित छपार टोल प्लाजा को हंगामा करते हुए फ्री करा दिया और कार्यकर्ता वहां पर अपनी समस्याओं के निदान की मांग को लेकर धरना देकर बैठ गए। टोल फ्री कराते हुए धरना दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसानों से ज्ञापन लेने के बाद धरना समाप्त करा दिया।

शुक्रवार को दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर स्थित टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इकट्ठा होकर पहुंचे और वहां पर हंगामा करते हुए टोल फ्री करा दिया। कार्यकर्ता अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर वही धरना देकर बैठ गए। जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुरसलीन ने कहा है कि छपार टोल प्लाजा के कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं और उनके द्वारा किसानों से भी टोल की वसूली की जा रही है। विरोध करने पर टोल कर्मियों द्वारा किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। उन्होंने बताया कि छपार में हाईवे पर स्थित सड़क वाली मस्जिद के पास छोडे गये एक कट की वजह से प्रतिदिन राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। कई लोगों की उक्त स्थान पर मौत भी हो चुकी है। परंतु एन एच आई अधिकारियों की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

उन्होंने कट को सीधा कराने की मांग करते हुए बताया कि छपार पेट्रोल पंप पर घंटतौली हो रही है एवं टयूबवैलों पर 10 घंटे विद्युत आपूर्ति के बजाय 5 या 6 घंटे ही बिजली दी जा रही है। जिससे किसान परेशान हैं। उन्होंने कई अन्य समस्याओं को भी उजागर किया। घंटों तक चले हंगामे के बाद कार्यवाहक थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने भारतीय किसान सेना के कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत किया और सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी को राज्यपाल के नाम संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर अपने धरने को समाप्त किया।

Next Story
epmty
epmty
Top