भाकियू का थाने में धरना जारी - प्रशासन को दिया 3 दिन का समय

भाकियू का थाने में धरना जारी - प्रशासन को दिया 3 दिन का समय

मेरठ। गन्ना विकास समिति के चुनाव में मोहिउद्दीनपुर और मवाना में डेलीगेट्स पद के लिए नामांकन करने वाले किसानों के बड़ी संख्या में पर्चे रद्द करने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन द्वारा परतापुर थाने में दिया जा रहा धरना 11वें दिन भी जारी रहा है। किसानों ने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि इसके बाद टोल प्लाजा फ्री कर दिए जाएंगे।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन का परतापुर थाने में दिया जा रहा धरना 11वे दिन भी जारी रहा है। मोहिउद्दीनपुर एवं मवाना गन्ना विकास समिति के चुनाव में धांधली के विरोध में धरना दे रहे किसानों ने तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि किसानों की बात नहीं मानी गई तो वह इलाके के टोल प्लाजा फ्री कर देंगे।

सोमवार से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने रविवार को धरना स्थल पर अनशन पर बैठे मवाना के किसान अरुण एवं विजयपाल घोपला का जूस पिलाकर अनशन समाप्त करा दिया था। वह पिछले 9 दिनों से भूख हडताल पर थे।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जान सरकार से कहीं अधिक बढ़कर है। किसान अपनी सेहत का ध्यान रखें और बातचीत कर समस्या का हल निकाले। उन्होंने कहा है कि अगर समाधान नहीं निकलता है तो वह खुद यहां पर बड़ा आंदोलन करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top