भाकियू ने ताली व थाली बजाकर किया कृषि कानूनों का विरोध

भाकियू ने ताली व थाली बजाकर किया कृषि कानूनों का विरोध

सहारनपुर- भाकियू (तोमर) सहारनपुर टीम ने जिलाध्यक्ष श्यामसिंह राणा के नेतृत्व में आज ताली व थाली बजाकर किसान विरोधी तीन विधेयकों का विरोध जताया।

श्यामसिंह राणा जी ने विरोध जताते हुए कहा कि जब तक कानून वापस नही होते ऐसे ही विरोध प्रदर्शन व धरने जारी रहेंगे।

दीपक त्यागी ने कहा ताली व थाली बजाकर अपनी भावनाओ को व्यक्त करना भी हमे मोदी जी ने ही सिखाया है,आज हमने थाली बजाकर न केवल काले कानूनों का विरोध जताया है बल्की 31 दिन से धरने पर बैठें अपने किसान भाइयों का मनोबल भी बढ़ाने का प्रयास किया साथ ही धरने में शहीद हुए अपने किसान साथियो को भी श्रधांजलि दी है। इसके बाद देहरादून रोड ,गागलहेड़ी निवासी शहजाद मलिक को ब्लॉक प्रभारी पवारक की कमान सौपी गई।


इस मौके पर विशेषतः जिलाध्यक्ष श्यामसिंह राणा के साथ उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश राणा,मंडल प्रभारी अजय पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष अनिल राणा, दीपक त्यागी,महानगर अध्यक्ष शहनवाज शानू,मंडल प्रभारी प्रतिनिधि मिंटू राणा, युवा महानगर अध्यक्ष शाबान मलिक,देवबन्द ब्लॉक अध्यक्ष फरमान गौड़ सहित अन्य किसान भाई उपस्थित रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top