भाकियू सुप्रीमो ने पंचायत कर सुलझाया जाट गुर्जर विवाद और बोले..
मुजफ्फरनगर। जनपद के छपार थाना क्षेत्र के तेजलहेड़ा गांव में जाट एवं गुर्जर समाज के बीच हुए विवाद को भाकियू सुप्रीमो ने पंचायत कर सुलझाने में सफलता हासिल कर ली है। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकट ने कहा कि जातीय संघर्ष की बजाय हमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, उन्होंने विवादों में पडने के बजाय खेल के मैदान में एक दूसरे से प्रति स्पर्धा का आह्वान किया।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने जनपद मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के गांव तेजलहेड़ा में रह रहे जाट एवं गुर्जर समाज के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत को संबोधित करते हुए गुर्जर एवं जाट समाज के लोगों से अनुरोध किया है कि वह आपसी विवादों में उलझने की बजाय खेल के मैदान में एक दूसरे से स्वस्थ प्रति स्पर्धा करें जिससे खेलों के क्षेत्र में दोनों समाज के लोग देश और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सके।
भाकियू सुप्रीमो ने कहा है कि जातीय संघर्ष से न केवल परिवार बर्बाद होते हैं बल्कि समाज की बदनामी होने के साथ देश समाज और गांव के विकास में रुकावटें भी आती है।
इससे पहले गांव में पहुंचे चौधरी नरेश टिकैत ने गुर्जर एवं जाट समाज के लोगों से अलग-अलग बातचीत की और कहा कि जातिवाद से गांव और क्षेत्र का माहौल खराब होता है, यदि सभी समाज के लोग आपस में मिलकर साथ रहते हैं तो आम आदमी से लेकर देश का विकास भी पूरी तरह से संभव होगा।