किसानों के ट्यूबवेलो पर मीटर नहीं लगने देगी भाकियू अराजनैतिक
हापुड़। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा है कि उनका संगठन किसानों की ट्यूबवेलों के ऊपर मीटर लगाने का पुरजोर विरोध करते हुए इन्हें लगने नहीं देगा। किसानों की हर समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास संगठन की ओर से किया जाएगा। इससे पहले भाकियू नेता का जिले में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी जब आज ग्राम उपैडा, वझीलपुर, खडखडी में पहुंचे तो युवा किसान शैंकी त्यागी के नेतृव में किसानों द्वारा ढोल नंगाडो के साथ गर्म जोशी से उनका स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत हुए भाकियू अराजनैतिक नेता मांगेराम त्यागी ने ग्राम वझीलपुर में स्थित रामरिछपाल इन्टर कालिज में कालिज के संस्थापक स्वर्गीय चौधरी रामरिछपाल त्यागी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि एक जमींदार परिवार में जन्मे शिक्षा के क्षेत्र में दान करने वाले महादानी चौधरी रामरिछपाल त्यागी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और मैं सभी किसान भाइयों को विश्वास दिलाता हूँ कि मैं हमेशा किसानों के पक्ष को सभी मंचों पर मजबूती के साथ रखता रहूंगा। भाकियू नेता ने कहा कि मैं कभी भी अपने उपर कोई दाग नहीं लगने दूगां।
गांव खड़खडी के किसान ने विधुत विभाग द्वारा ट्यूबवैल पर मीटर लगाने का मुददा उठाया तो मांगेराम त्यागी ने कहा कि हम इसका भरपूर विरोध करेंगे और ट्यूबवैलों पर मीटर नहीं लगनें देंगें। मुझे केवल आपके साथ की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह त्यागी महाशय ने व संचालन राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व किसान ज्ञानेंद्र त्यागी ने किया।
इस अवसर पर भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष पवन हूण, जितेन्द्र नागर, राधेलाल त्यागी, सुधीर त्यागी भूनी वाले, दोयमी सोसायटी के चेयरमैन अनुज त्यागी, ग्राम उपैडा से भागेश त्यागी, राजीव त्यागी पिंटू, बिरंजन त्यागी, प्रदीप त्यागी, ग्राम खडखडी से पूर्व प्रधान विपिन त्यागी, दीपक मुखिया, सुभाष फौजी, सत्यानन्द प्रधान, ग्राम वझीलपुर से ब्रजभूषण त्यागी, बोबी ठेकेदार, अशोक आढती, दयाचंन्द सैन, जयचंद जाटव, राजकुमार बिटटू व ग्राम प्रधान राजू सैनी मौजूद रहे।