मंगलौर में भडाना पीछे- बद्रीनाथ में कांग्रेस के बुटोला तेजी से आगे

मंगलौर में भडाना पीछे- बद्रीनाथ में कांग्रेस के बुटोला तेजी से आगे

देहरादून। राज्य की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लगातार पीछे चल रहे हैं। बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर तेजी के साथ आगे बढ़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है।

शनिवार को उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों मंगलौर एवं बद्रीनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के मतों की गिनती का काम लगातार चल रहा है। आठ राउंड की मतगणना के बाद बद्रीनाथ सीट के कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला जिस तरह से तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं, उसके चलते कांग्रेस वर्करों ने पार्टी उम्मीदवार की जीत का जश्न भी मनाना शुरू कर दिया है। उधर जनपद की मंगलोर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के करतार सिंह भडाना और बसपा प्रत्याशी पर बढ़त बनाए हुए हैं।

काजी निजामुद्दीन 2065 वोटो से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन को आठवें राउंड तक 27717, भारतीय जनता पार्टी के करतार सिंह भडाना को 170117 और बहुजन समाज पार्टी के उबेदुर रहमान को 25652 वोट हासिल हुए हैं। बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला को 15940 और भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र भंडारी को अभी तक 12544 वोट हासिल हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top