सपा एवं BJP की जीत को लेकर अधिवक्ताओं में लगी शर्त- हुई लिखा पढ़ी

कन्नौज। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर बाकायदा स्टांप पेपर पर लिखा पढ़ी करते हुए दो अधिवक्ताओं द्वारा शर्त लगाई गई है जिसमें लड्डू वितरण के अलावा सुपर स्प्लेंडर बाइक भी दाव पर लगी है।
दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत कन्नौज लोकसभा सीट के एक पोलिंग बूथ तथा केंद्र में गठबंधन और एनडीए सरकार के गठन को लेकर लगाई गई शर्त का एक स्टांप पेपर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
यह शर्ट दो अधिवक्ताओं की ओर से बाकायदा स्टांप पेपर पर लिखा पढ़ी करते हुए लगाई गई है। स्टांप पेपर पर लिखी गई शर्तों के मुताबिक अगर कन्नौज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी चुनाव जीतती है तो एडवोकेट शिवम यादव 40 किलो लड्डू का वितरण करेंगे।
इसके अलावा यदि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो संदीप कुमार एडवोकेट शर्त लगाने वाले शंकुर यादव एडवोकेट को एक सुपर स्प्लेंडर बाइक देंगे। अगर केंद्र में एनडीए की भाजपा सरकार बनती है तो शंकुल यादव एडवोकेट संदीप कुमार एडवोकेट को सुपर स्प्लेंडर बाइक देंगे। शर्तों में साफ तौर पर यह भी लिखा गया है कि अगर चुनाव में किसी प्रकार की धांधली होती है और अगर चुनाव आयोग इस बात की पुष्टि करता है तो स्टांप पेपर पर हुआ यह समझौता रद्द माना जाएगा।