एक पैर से बंगाल-दो पैर से दिल्ली-दीदी की PM बनने की चाह
कोलकाता। राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जोर-शोर के साथ चुनाव प्रचार करने में जुटी सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से एक पैर के साथ हम बंगाल जीतेंगे और भविष्य में दो पैरों के साथ दिल्ली पर जीत हासिल करूंगी।
सोमवार को हुगली में हुई तृणमूल कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मतदाताओं का उनकी पार्टी को पूरा सहयोग मिल रहा है। अब तक हुए मतदान में पार्टी को मतदाताओं का प्यार और समर्थन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से वह एक पैर से पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की जीत हासिल करेंगी।
उन्होंने देश के पीएम बनने का इरादा जताते हुए कहा कि भविष्य में वह अपने दोनों पैरों के साथ दिल्ली में जीत हासिल करेंगी। सीएम ने पश्चिम बंगाल के भीतर 8 चरणों के बीच विधानसभा चुनाव कराए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आठ चरण में मतदान चुनाव कराने की क्या जरूरत थी? उन्होंने इसे राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जाने को भाजपा मंडल द्वारा लिया गया निर्णय बताया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आठ चरणों के बजाय थोड़े समय के बीच विधानसभा का चुनाव संपन्न कराया जाना चाहिए था। गौरतलब है कि बीते माह नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करते समय सीएम ममता बनर्जी को पैर में चोट लग गई थी। सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि उनके ऊपर जानबूझकर यह हमला किया गया है। हालांकि बाद में पर्यवेक्षकों ने चुनाव आयोग को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा था कि सीएम को हादसे में चोट लगी है। उनके ऊपर हमले का कोई सबूत नहीं मिला है। आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि नंदीग्राम में 10 मार्च को सीएम को कार के दरवाजे से चोट लगी है।