राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक से पहले BJP नेता ने टिकट वितरण को लेकर काटा हंगामा

राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक से पहले BJP नेता ने टिकट वितरण को लेकर काटा हंगामा

आगरा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक से पहले मौके पर हंगामा हो गया। सादाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता ने जमकर हंगामा करते हुए पूर्व मंत्री को टिकट दिए जाने का जमकर विरोध किया और पार्टी के बड़े नेताओं पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनकी बेटी को टिकट नहीं देकर दल बदल कर आए नेता को टिकट थमा दिया।



शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगरा पहुंचने से पहले आयोजित की गई बैठक में हंगामा हो गया। हाथरस जनपद की सादाबाद विधानसभा सीट से बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे भाजपा नेता ने मौके पर जमकर हंगामा काटा और उन्होंने सादाबाद से पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय को बीजेपी का टिकट दिए जाने का विरोध किया। भाजपा नेता ने पार्टी के बड़े नेताओं पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपनी बेटी के लिए टिकट की मांग कर रहे थे, जिसके चलते उनकी ओर से लगातार अपने क्षेत्र में 5 साल से काम किया जा रहा था। लेकिन जब टिकट वितरण का समय आया तो पार्टी के बड़े नेताओं ने हाल ही में बसपा छोडकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय को टिकट थमा दिया। भाजपा नेता मौके पर हंगामा करते हुए जमीन पर लेट गये और काफी समय तक पार्टी नेताओं के खिलाफ अपनी भडास निकालते रहे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं, जिसके अंतर्गत अंतर्गत आगरा पहुंचकर वह विधानसभा के पदाधिकारियों से चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। इसके बाद बरेली में डोर टू डोर चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी अध्यक्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्हें जीत का मूल मंत्र भी देंगे।



Next Story
epmty
epmty
Top