भारत पाक मैच से पहले प्रियंका ने ताजा की पुरानी यादें- जीते टीम इंडिया
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भारत-पाकिस्तान टीम के बीच कराची में हुए मैच में भारत की जीत की यादें ताजा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और टीम इंडिया को जीत की अग्रिम बधाई दी।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने टि्वटर हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा * जीत को लेकर मैंने अपनी एक स्पेशल मेमोरी शेयर की है। आप भी भारत की जीत से जुड़ी अपनी यादों को बताएं और टीम इंडिया का हौसला बढ़ाएं।
आज हमारी टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगी। #INDvPAK मैच में Team India की जीत को लेकर मैंने अपनी एक special memory शेयर की है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 28, 2022
आप भी भारत की जीत से जुड़ी अपनी यादों को बताएं और Team India का हौसला बढ़ाएं।#AsiaCup
Match Day #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/kVGJPZsfMs
इसको लिखते हुए सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा मेरी एक बहुत स्पेशल मेमोरी है। कई सालों पहले मैं कराची गई थी, टीम इंडिया और पाकिस्तान का मैच देखने और मैं कभी उस क्षण को नहीं भूल पाती हूं, जब टीम इंडिया जीत गयी थी। जितने भी हम नेता, वह चाहे बीजेपी का हो कांग्रेस का हो, जो भी गया था। टीम इंडिया की जीत पर सब इतने खुश थे कि वह खुशी के मारे कूद रहे थे।
प्रियंका प्रियंका गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि आज 28 अगस्त को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच है। पूरे देश की तरफ से, अपनी तरफ से और पूरे परिवार की तरफ से टीम इंडिया को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। बेस्ट ऑफ लक, जी जान से खेलिए और जीत कर आइए। प्रियंका गांधी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों ने उनके ट्वीट को लाइक करते हुए काफी बड़ी संख्या में रीट्वीट भी किया है।