चुनाव से पहले पूर्व MLA समेत पांच नेताओं के पार्टी छोड़ने से झटका

चुनाव से पहले पूर्व MLA समेत पांच नेताओं के पार्टी छोड़ने से झटका

नई दिल्लीं गोवा, पंजाब, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के भीतर चल रहा दलबदल करने का सिलसिला थमने के बजाय लगातार तेज होता जा रहा हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गोवा के भीतर बड़ा सियासी झटका देते हुए पूर्व विधायक समेत पार्टी के 5 नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी मुखिया के नाम लिखे गए पत्र में पूर्व एमएलए एवं अन्य नेताओं ने कहा है कि हम ऐसी पार्टी के साथ नहीं रहना चाहते हैं जो हमारे राज्य गोवा को बांटने की कोशिश कर रही है।

गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक लवू मामलतदार के अलावा राम मांजरेकर, किशोर परवार, कोमल परवार और सुजय मलिक ने अपनी पार्टी को टाटा बाय-बाय कहते हुए इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले नेताओं ने कहा है कि हम इस उम्मीद के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे कि यह पार्टी गोवा और यहां पर रहने वाले लोगों के लिए उज्जवल दिन लायेगी। लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि तृणमूल कांग्रेस गोवा और यहां के लोगों को नहीं समझ पाई है। तृणमूल कांग्रेस को छोड़ने वाले सदस्यों ने अपने त्यागपत्र में गोवा में ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर सवालिया निशान लगाते हुए पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले आईपैड का जिक्र करते हुए कहा है कि जिस कंपनी को आप सभी ने गोवा में अपने अभियान के लिए काम पर लगा रखा है, वह गोवा के लोगों को बेवकूफ बना रही है। वह लोग गोवा के लोगों की नब्ज को नहीं समझ पाए हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top