नामांकन से पहले बोले मौर्य 'मैं सिराथू का बेटा'
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल और सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत अनेक पार्टी नेता व पदाधिकारी मौजूद थे। नामांकन करने के बाद मौर्य ने विख्यात कड़ा धाम में शीतला देवी के दर्शन किये और आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर एक रोड शो भी हुआ।
पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सिराथू क्षेत्र के साथ ही उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास मे केशव प्रसाद मौर्य की भूमिका रही हैं। यहां आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को जिस तरह से उत्साह देखा जा रहा है, इससे साफ जाहिर है कि केशव प्रसाद मौर्य की ऐतिहासिक जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा को जनता का पुनः आशीर्वाद मिलने जा रहा है।
नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास प्राप्त कर जनता के हित के लिए कार्य कर रही है। अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भाजपा और उसके गठबंधन दल मजबूत स्थिति में है। पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय हैं । केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से दोबारा ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएंगे।
नामांकन दाखिल करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा " मैं सिराथू का बेटा हूं, सिराथू मेरी मां है। कोई भी चुनाव लडे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस बार के चुनाव में किसी के पास कोई मुद्दा नहीं है, सब बिना मुद्दों के बात कर रहे हैं, सिर्फ बीजेपी है जो विकास, बिजली, पानी और सड़क जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा तीन सौ से अधिक सीटों के साथ सत्ता में फिर आयेगी और अपनी जनकल्याण योजनाओं को जारी रखेगी।
नामांकन के बाद हुई जनसभा में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जनता के ऐतिहासिक सहयोग से मौर्य बड़ी जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा जनता भाजपा को चुनने का मन बना चुकी है और भाजपा प्रदेश में बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री केशव प्रसाद मौर्य क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास करेंगे।
वार्ता