बहुरेंगे लालटेन के दिन-चलेगा बत्ती गुल अभियान- 26 से निकलेंगे जुलूस

बहुरेंगे लालटेन के दिन-चलेगा बत्ती गुल अभियान- 26 से निकलेंगे जुलूस

लखनऊ। आम आदमी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देते हुए अब उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती के खिलाफ बत्ती गुल अभियान चलाया जाएगा। 26 जून से 1 जुलाई तक समूचे राज्य में चलने वाले बत्ती गुल अभियान के तहत लालटेन जुलूस निकाले जाएंगे। जिससे घरों व बाजारों से तकरीबन पूरी तरह से गायब हो चुकी लालटेन के दिन बहुरते दिखाई दे रहे हैं


आम आदमी पार्टी के प्रदेशीय नेतृत्व की ओर से उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती के खिलाफ बत्ती गुल अभियान चलाने का ऐलान किया गया है। आज से 1 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के तकरीबन सभी जनपदों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस बत्ती गुल अभियान के अंतर्गत लालटेन जुलूस निकाले जाएंगे।

बिजली कटौती और महंगी बिजली के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर धरना देंगे और लालटेन जुलूस निकालेंगे। बत्ती गुल अभियान के माध्यम से आम आदमी पार्टी अब पब्लिक के बीच भाजपा राज में हो रही बिजली कटौती की पोल खोलेगी।

उधर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी राजधानी दिल्ली एवं अन्य स्थानों पर अपनी सरकार में पब्लिक को मुफ्त बिजली देती है और वह भी पूरे 24 घंटे। दूसरी तरफ भाजपा सरकार पैसा लेने के बावजूद केवल पॉवर कट लोगों को देती है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बिजली के खूब कट लग रहे हैं। उत्तर प्रदेश में तो बिजली भी नहीं है, उल्टे उत्तर प्रदेश में बिजली अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत महंगी है फिर भी क्यों इतने पावर कट लग रहे हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में बिजली फ्री भी है और 24 घंटे आती है। दिल्ली में कोई पॉवर कट नहीं लगता है। क्योंकि वहां पर पढ़े-लिखे प्रोफेशनल ईमानदार लोगों की सरकार है।

epmty
epmty
Top