बनवारी लाल कंछल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष निर्वाचित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार जगत की राजनीति में लखनऊ के बनवारी लाल कंछल का दबदबा कायम है। पूर्व राज्यसभा सदस्य कंछल ने भारतीय जनता पार्टी के बाद समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले कंछल फिलहाल व्यापार जगत की राजनीति में सक्रिय हैं।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का 20वां त्रैवार्षिक निर्वाचन एवं व्यापारी सम्मेलन लखनऊ के महाराजा अग्रसेन विद्यालय मोती नगर में संपन्न हुआ। इस निर्वाचन में 102 पदों के लिए होने वाले निर्वाचन में कुल 113 नामांकन मिले। कई पदाधिकारियों द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लेने के कारणनिर्वाचन निघ्वरोध संपन्न हो गया। यहां अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप जैन बाराबंकी एवं वरिष्ठ महामंत्री प्रमोद अग्रहरी गोरखपुर अंतिम समय तक मैदान में डटे रहे। इसके बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुरोध पर उन्होंने भी अपना नामांकन वापस ले लिया। बनवारी लाल कंछल सहित 102 पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए। मुख्य चुनाव अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता, सहायक चुनाव अधिकारी भारत भूषण गुप्ता, जसवंत बत्रा, संजय अग्रवाल एवं आशीष द्विवेदी ने यहां पर 102 पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन की विधिवत घोषणा की। बनवारी लाल कंछल के लगातार छठवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा होते वहां पर जश्न जैसा माहौल हो गया। वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरी तथा कोषाध्यक्ष नरेश कुच्छल का सभी ने स्वागत किया। वहीं, महामंत्री पद पर अमरनाथ मघ्श्रि को जगह मिली।