बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 37 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
देहरादून। विधानसभा के गठन के लिए उत्तराखंड में होने वाले चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपने 37 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी बहुजन समाज पार्टी की ओर से हरिद्वार जनपद की सीटों पर भी 7 उम्मीदवार उतारे गए हैं।
मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से उत्तराखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने 37 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से इस सूची से पहले अपनी पहली लिस्ट भी जारी की जा चुकी है, जिसमें हरिद्वार जनपद की 7 सीटों से उतारे गए उम्मीदवारों के नाम भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की ओर से पहले ही राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया जा चुका है। लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि बहुजन समाज पार्टी की ओर से अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के भीतर बहुजन समाज पार्टी का एक मजबूत जनाधार रहा है, जिसके चलते इस बार पार्टी ने उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अकेले उतरकर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय उत्तराखंड के भीतर बहुजन समाज पार्टी के साथ मजबूती के साथ जुड़ा रहा है। यही कारण रहा है कि राज्य गठन के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी के बाद आठ विधानसभा सीट जीतकर प्रदेश में तीसरी ताकत के तौर पर उभर कर सामने आई थी।