बाहुबली सांसद की हालत बिगड़ी- अस्पताल में कराया भर्ती
गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली सांसद अफजाल अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। मकर सक्रांति के मौके पर अफजाल अंसारी ने खिचड़ी खाई थी, इसके बाद उन्हें जब पेट दर्द हुआ तो डाक्टरों ने जांच के बाद उनके पेट में इंफेक्शन होना बताया है।
सोमवार को गाजीपुर से बसपा सांसद बाहुबली अफजाल अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। हालत खराब होने पर अफजाल अंसारी को राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल में भर्ती कराएं गये अफजाल अंसारी के भतीजे मन्नू अंसारी ने बताया है कि सांसद अफजाल अंसारी को रविवार को पेट दर्द की शिकायत हुई थी, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उनके पेट में इंफेक्शन होने की बात बताई है। उल्लेखनीय है कि सांसद अफजाल अंसारी को उत्तर प्रदेश की सियासत में महत्वपूर्ण माना जाता है। उनका मऊ, गाजीपुर, बलिया, बनारस और आजमगढ़ की करीब दो दर्जन विधानसभा सीटों पर दबदबा होना बताया जा रहा है। सांसद अफजाल अंसारी सरजू पांडे को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं। वर्ष 2002 के दौरान अफजाल विधानसभा चुनाव में खड़े हुए थे, जहां उन्हें जीत हासिल नहीं हुई थी। इसके बाद वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में गाजीपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से टिकट दिया गया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के खिलाफ शानदार जीत की थी।