बदलापुर कांड- महा विकास अघाडी का सरकार के खिलाफ मोर्चा- बैठे धरने पर

बदलापुर कांड- महा विकास अघाडी का सरकार के खिलाफ मोर्चा- बैठे धरने पर

पुणे। बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए महा विकास अघाड़ी के नेता कार्यकर्ताओं के साथ काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठ गए हैं।

बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र पवार, कांग्रेस एवं शिवसेना उद्धव ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र के सुप्रीमो शरद पवार पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ काली पट्टी बांधकर पुणे में धरना देकर बैठ गए हैं। मौके पर संसद सुप्रिया सुलभी मौजूद है।

इस बीच शिवसेना उद्धव के नेता संजय राउत ने कहा है कि महा विकास अघाड़ी की ओर से राज्य में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज शनिवार को महाराष्ट्र बंद बुलाया गया था, लेकिन अदालत ने हमें ऐसा नहीं करने को कहा है।

उन्होंने कहा है कि हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन हम विरोध प्रदर्शन जरूर कर रहे हैं, क्योंकि हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है और इसके खिलाफ हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top