बबीता ने साक्षी को बताया झूठी- बोली मैंने नहीं दिलाई धरने की परमिशन

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ राजधानी दिल्ली में दिए गए धरने का मामला फिलहाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है। धरने की परमिशन दिलाने के पहलवान साक्षी मलिक के दावे को गलत करार देते हुए बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट ने अब साक्षी मलिक को झूठी बताया है।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी की नेता बबीता फोगाट ने कहा है कि मुझे बीते दिन यह बात सुनकर बहुत दुख हुआ और हंसी भी आई कि मैंने और तीर्थ राणा ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने वाली साक्षी मलिक और उसके पति देव सत्यव्रत कादयान को धरना प्रदर्शन करने की अनुमति दिलाई थी। बबीता फोगाट ने कहा है कि जब मैं अपनी छोटी बहन साक्षी मलिक और उसके पति सत्यव्रत कादयान का वीडियो देख रही थी तो सबसे पहले मैं यह बता देना उचित समझती हूं कि जो अनुमति का कागज उसकी छोटी बहन साक्षी मलिक सबके सामने दिखा रही थी, उस पर कहीं भी मेरे हस्ताक्षर या मेरी सहमति का कोई प्रमाण नहीं है।
उन्होंने कहा है कि मेरा परमिशन दिलाने के मामले से कुछ भी लेना देना नहीं है। बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने कहा है कि देश की जनता अच्छी तरह से देख और समझ चुकी है कि महिला पहलवान साक्षी मलिक कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन चुकी है। बबीता फोगाट ने साक्षी को सलाह दी है कि अब समय आ गया है कि साक्षी मलिक को अपनी वास्तविक मंशा सभी के सामने बता देनी चाहिए। क्योंकि अब जनता साक्षी मलिक से सवाल पूछ रही है।