ब्रांड बना बाबा का बुलडोजर- अपराध से मुक्त होगा उत्तर प्रदेश?
लखनऊ। काफी दिनों से बुलडोजर आप देख रहे होंगे और नाम भी सुना होगा लेकिन कभी इतना नाम नहीं सुना होगा, जितना वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के वक्त से सुना जा रहा है। बुलडोजर प्रदेश में ही नहीं देश में भी मशहूर हो चुका है। बाबा का बुलडोजर अपराधियों की अवैध सम्पत्ति पर चल रहा है, जिसके चलते मुख्यमंत्री अब बुलडोजर बाबा के नाम से विख्यात हो चुके हैं। यह बुलडोजर बाबा हैं योगी आदित्यनाथ, जो यूपी में संभाल रहे हैं मुख्यमंत्री की कमान। यूपी में इतिहास रचने के साथ ही दूसरी बार कमान संभालकर कार्य कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह अभियान कहीं ना कहीं अपराधियों को अपराध करने से रोकने और युवाओं को अपराध की ओर अग्रसर बढ़ने से रोकने में सक्षम होगा। ये तो वक्त ही बता पायेगा कि अपराधियों पर हो रही ताबड़तोड कार्रवाई से उत्तर प्रदेश अपराध से मुक्त हो पायेगा या नहीं।
आमतौर पर देखा गया है कि कुछ तो बचपन में ही बदमाश बनने की पटरी पर अपनी रेल का चढ़ा लेते हैं तो कुछ युवा बदमाश बन जाते हैं। कुछ लोग तो इलाके में अपनी दबंगई दिखाने की वजह से अपराधी बनते हैं, जिससे उनका हमेशा के लिये दबदबा रहे और उनके सामने कोई चू भी ना करें। एक वीडियो शामली से बिल्लू सांडे की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चली थी, जिसमें वो कह रहा था कि वह इस फिल्ड में नाम कमाना चाहता है इसलिये ही वह बदमाश बना। कुछ बच्चों को सही वातावरण वाला स्टेशन ना मिलकर, नशे वाला स्टेशन मिल जाता है। जब उनको नशा की लत लग जाती है तो वही धीरे-धीरे अपराध की ओर अग्रसर होने लगते हैं। यूपी भारत का एक सबसे बड़ा प्रदेश है और इस प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगताार सवाल उठते रहे हैं।
मुजफ्फरनगर दंगा होने के बाद यूपी में भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई थी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने यूपी में सीएम की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथों में सौंप दी थी। इन पांच साल के कार्यकाल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना ध्यान विकास के साथ ही क्राईम कंट्रोल करने पर भी केन्द्रित रखा। यूपी को अपराधमुक्त रखने के लिये सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों को यमलोक पहुंचाया और अन्य बदमाशों को पीतल से स्वागत कर बड़ेघर को रवाना किया। इस अभियान से अपराधों की ग्राफ पर तो फर्क पड़ा ही लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने ठाना कि अपराधियों की अवैध सम्पत्ति को भी ढहाना है, जिससे अन्य लोगों को सरकार की इस कार्रवाई से कुछ सबक मिले और वह अपराध से अपने हाथ और पैर दूर रख सके। वर्ष 2017 में शपथ लेते ही सीएम योगी ने एंटी-भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया। टास्क फोर्स ने अवैध रूप से हथियाई गई भारी मात्रा में भूमि को खाली कराने के साथ ही अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिये बाबा का बुलडोजर लगातार चलता रहा। पांच साल के कार्यकाल में सीएम योगी का बुलडोजर बड़े माफियाओं से लेकर छोटे माफियाओं की अवैध सम्पत्तियों पर चला। मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, सुंदर भाटी, बदन सिंह बद्दों सहित बड़े माफियाओं की सम्पत्ति पर बाबा का बुलडोजर चला।
योगी सरकार को यूपी में पांच साल का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात हाल ही में हुए वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव से बाबा का बुलडोजर प्रदेश से लेकर देश तक मशहूर हुआ है। रैलियों में सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चर्चाओं में रहा। चुनाव के दौरान बीजेपी की रैलियो में यूपी की मजबूरी है, बुलडोजर जरूरी है ऐसे नारे भी लगने के साथ ही बाबा का बुलडोजर जैसे स्लोगन भी लिखे होते थे। सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा बुलडोजर के नाम से मशहूर हो गये। सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह हेलिकॉप्टर में बैठे हुए बुलडोजर को देखकर प्रसन्न नजर आ रहे थे। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए यूपी की पब्लिक दोबारा सीएम योगी को ही अपना मुख्यमंत्री देखना चाहती थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर भाजपा दोबारा यूपी में सत्ता में आई। अब बाबा का बुलडोजर ब्रांड बन चुका है क्योंकि बुलडोजर को अपराधी के मकान की ओर जाता देख रही लोग समझ जाते हैं कि किसी अपराधी की अवैध सम्पत्ति पर बुलडोजर चलने वाला है।
यूपी में योगी आदित्यनाथ जब दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर रहे थे और दूसरी तरफ कई जगह अपराधियों की सम्पत्तियों पर बुलडोजर चल रहा था। पूरे प्रदेश में बाबा का बुलडोजर चलने के बाद अब मेरठ में भी सोतीगंज सहित बड़े-बड़े अपराधियों पर मेरठ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों से जुटाई गई संपत्तियों की भी जानकारी की जा रही है और कब्जा की गई जमीनों को भी चिन्हित किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मेरठ एसएसपी प्रभाकर चौधरी को 59 अपराधियों की लिस्ट भेजी गई थी, जिसमें से कुछ फाइलों को आपत्ति लगाकर वापस कर दिया गया है। फिलहाल 35 अपराधियों की लिस्ट पर काम चल रहा है। जल्द ही पुलिस द्वारा इन अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क करने के साथ ही उनकी अवैध सम्पत्ति पर बाबा का बुलडोजर भी चलेगा।
आमतौर पर देखा जा रहा है योगी सरकार में अपराधी चूं करने से भी घबरा रहा है। बदमाशों के खिलाफ हो रही ताबड़तोड कार्रवाई से लगता है कि कोई भी अपराध की दुनिया में कदम रखता हुआ डरेगा। यूपी में वर्तमान में जो बदमाश है उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ ही उनकी सम्पत्ति पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि उत्तर प्रदेश अपराध से मुक्त हो पायेगा या नहीं।