गढ़ में आजम का रोना नहीं आया काम- बीजेपी गठबंधन ने हासिल की जीत

रामपुर। उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव सरकार में कद्दावर मंत्री रहे आजम खान को अपने ही गढ़ में भाजपा के हाथों एक बार फिर से हार का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा है। स्वार विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी ने सपा कैंडिडेट को करारी शिकस्त दी है।
शनिवार को रामपुर में पिछले 46 वर्षों से अपना दबदबा कायम रखने वाले 10 बार विधायक रह चुके मोहम्मद आजम खान को स्वार विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना में हार का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा है।
समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाई गई अनुराधा चौहान के लिए चुनाव प्रचार में दिन रात एक कर देने वाले मोहम्मद आजम खान के कैंडिडेट को अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अंसारी के हाथों करारी शिकस्त झेलने को मजबूर होना पड़ा है। आजम के गढ़ रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम का कब्जा था। परंतु अदालत द्वारा उन्हें दोषी करार देने के बाद सुनाई गई सजा की वजह से विधायकी से हटना पड़ा था। अब हुए उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार बनाई गई अनुराधा चौहान मोहम्मद आजम खान की तमाम भागदौड़ के बावजूद इलेक्शन हार गई है।