गजब- BJP मंत्री को लोगों के जीवन की नहीं- कोरोना से पार्लरों की चिंता
दिसपुर। स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता हेमंत बिस्व सरमा को कोरोना संक्रमण के चलते लोगों का जीवन चले जाने की चिंता नहीं है। बल्कि वह कोरोना के डर मास्क लगाने से पार्लरों को होने वाले नुकसान की चिंता में बुरी तरह से हलकान हुए जा रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने अपना बयान देते हुए कहा कि असम के लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए अब मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। हमें इकोनाॅमी को रिवाइव करना है। यदि लोग कोरोना के डर से मास्क पहनेंगे तो ब्यूटी पार्लर कैसे चलेंग?
भाजपा मंत्री का यह बयान ऐसे बिगडते हालातों के बीच आया है जब देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। रविवार को भी देश भर में 90000 से अधिक मामले कोरोना संक्रमण के जारी किए गए हैं। बीते साल सितंबर के बाद रविवार को मिले आंकड़े सबसे ज्यादा है। एक इंटरव्यू के दौरान असम के स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा नेता हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि लोग मास्क पहनकर वातावरण के बीच डर पैदा कर रहे हैं।
जबकि असम में मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में जब भी लोगों को मास्क पहनने की जरूरत होगी तो वह बता देंगे। भाजपा मंत्री इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि हमको इकोनाॅमी को रिवाइव करना है। यदि लोग मास्क पहनेंगे तो लोगांे को सुंदर बनाने वाले ब्यूटी पार्लर किस प्रकार से चलेंगे? इकॉनामी के लिए ब्यूटी पार्लर चलना भी जरूरी है। हम लोगों को बताकर रखे हुए हैं कि कोरोना को लेकर जब भी सरकार को लगेगा तो लोगों को मास्क पहनने के लिये कह देंगे।