चुनाव से पहले जागी आत्मा- अपनी पार्टियों को झटका देकर BJP में शामिल
लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले जागी अंतरात्मा के अंतर्गत कांग्रेस का हाथ छोड़कर पार्टी को झटका देते हुए पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही नेताओं में शुरू हुआ पार्टी बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी पार्टी का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कांग्रेस नेता चौधरी गजेंद्र सिंह और वासुदेव सिंह को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है। शनिवार को जनपद बुलंदशहर की अनूपशहर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधायक रहे एवं वर्तमान में कांग्रेस नेता चौधरी गजेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
शिकारपुर विधानसभा सीट से वर्ष 2007 में बसपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित होने और वर्तमान में कांग्रेस नेता वासुदेव सिंह भी कांग्रेस छोड़कर आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। मुरादाबाद के पूर्व सांसद वीर सिंह, लालगंज के पूर्व सांसद संतोष कुमार, इटावा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, पूर्व मंत्री केसी पांडे, पूर्व मंत्री साधना मिश्रा, देवेंद्र प्रताप सिंह गौतम और शंभू दयाल ने भी आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।