बुआ का भतीजे को झटका गिफ्ट- आकाश आनंद से छीनी सभी जिम्मेदारियां

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को झटका गिफ्ट देते हुए उनसे सारी जिम्मेदारियां छीन ली है। दूसरी मर्तबा अपने उत्तराधिकारी के पद से हटाए गए आकाश आनंद से नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद भी छीन लिया गया है।
रविवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद से सभी जिम्मेदारियां छीन लेने का ऐलान करते हुए आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है।
उन्होंने कहा है कि अपने जीते जी अब मैं किसी को भी अपना उत्तराधिकारी डिक्लेअर नहीं करूंगी।
राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की इस बैठक में आकाश आनंद पहले ही नहीं पहुंचे थे। जानकारी मिल रही है कि पहले मंच पर दो कुर्सियां लगाई गई थी। लेकिन बाद में एक कुर्सी को हटा लिया गया। जिसके चलते मंच पर बसपा प्रमुख अकेली ही बैठी हुई दिखाई दी।
बहुजन समाज पार्टी के दफ्तर पर सवेरे 11:00 से चल रही इस बैठक में देश भर के सभी वरिष्ठ बसपा पदाधिकारी और राज्यों के अध्यक्ष शामिल हुए हैं।